21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड का पीड़ित परिवार व (इन्सेट) घायल लक्ष्मण.

सीवान : नौतन थाना के सेमरिया गांव में क्रिकेट खेलने का विवाद इस कदर बढ़ा कि दो परिवारों के बीच खूनी जंग छिड़ गयी. एक दिन पूर्व क्रिक्रेट न खेलने देने पर खार खाये लोगों ने बुधवार को गोलबंद होकर लाठियों से पीटकर शिवशंकर पंडित की हत्या कर दी. शिवशंकर का अपराध सिर्फ इतना था […]

सीवान : नौतन थाना के सेमरिया गांव में क्रिकेट खेलने का विवाद इस कदर बढ़ा कि दो परिवारों के बीच खूनी जंग छिड़ गयी. एक दिन पूर्व क्रिक्रेट न खेलने देने पर खार खाये लोगों ने बुधवार को गोलबंद होकर लाठियों से पीटकर शिवशंकर पंडित की हत्या कर दी. शिवशंकर का अपराध सिर्फ इतना था कि उसने अपने भांजे दरौली थाना के हनुमानपुर मठिया निवासी धनजी प्रसाद का बचाव किया था.

मामूली विवाद हत्या का कारण बन गया. हनुमानपुर मठिया निवासी भृगुनाथ प्रसाद का पुत्र धनजी प्रसाद अपने सेमरिया स्थित मामा शिवशंकर पंडित के घर आया हुआ था. एक दिन पूर्व धनजी गांव के कुछ लड़कों के साथ गांव के बाहर कन्या प्राथमिक विद्यालय के परिसर में क्रिकेट खेल रहा था. इस दौरान गांव का अंकित कुमार राजभर आकर साथ में खेलने के लिए दबाव बनाने लगा है. इस पर धनजी के मुताबिक मैच पूरा हो जाने पर दूसरे राउंड में खेलाने की बात अंकित से कही. इस पर दोनों तरफ से विवाद बढ़ गया. विवाद के दौरान दोनों पक्ष के तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई.

इसके बाद हालात सामान्य हो जाने की उम्मीद लगाये शिवशंकर के परिवार के सदस्य घर लौट आये. दूसरे दिन सुबह शौच करने के लिए शिवशंकर पंडित जा रहा था. इस दौरान पहले से ही घात लगा कर बैठे लोगों ने शिवशंकर पर लाठियों से हमला कर दिया. मारपीट की सूचना पाकर शिवशंकर के पक्ष के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गये. दोनों पक्ष से लाठियों के चटकने से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिसमें लक्ष्मण पंडित, शोभा पंडित, राकेश पंडित, हरेंद्र पंडित,लक्ष्मी देवी,धनजी प्रसाद शामिल हैं. जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में मृतक के चाचा हरेंद्र पंडित के आवेदन पर गांव के सुरेश राजभर, सुभाष राजभर, इंद्रासन राजभर, सत्यनारायण राजभर, कृष्णा राजभर समेत नौ लोग शामिल हैं. थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने कहा कि सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें