महाराजगंज : कैश से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए एसबीआइ ने बड़े पैमाने पर स्वाइप मशीन लगाने का फैसला किया है. बैंक की योजना मुख्यालय बाजार की हर दुकान को स्वाइप मशीन उलपब्ध कराने की है. इसके दुकानदारों ने बैंक से स्वाइप मशीन के लिए आवेदन भी देना शुरू कर दिया है. […]
महाराजगंज : कैश से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए एसबीआइ ने बड़े पैमाने पर स्वाइप मशीन लगाने का फैसला किया है. बैंक की योजना मुख्यालय बाजार की हर दुकान को स्वाइप मशीन उलपब्ध कराने की है. इसके दुकानदारों ने बैंक से स्वाइप मशीन के लिए आवेदन भी देना शुरू कर दिया है. मामले में अन्य बैंकों ने भी अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी है.
सरकार ने भी सभी बैंक अधिकारियों को अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड निर्गत करने का फरमान जारी किया है. सरकार ने यह कदम लोगों के इनकम को पारदर्शी बनाये रखने को लेकर उठाया है, ताकि काला धन पर अंकुश लगाया जा सके. एसबीआइ व बैंक ऑफ इंडिया में दुकानदारों ने स्वाइप मशीन के लिए आवेदन सौंपा है. इधर इन बैंकों के अलावा अन्य बैंक शाखाओं में भी आवेदन लेने के लिए विचार चल रहा है.
मुख्यालय को भेजा
गया पत्र
स्वाइप मशीन के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. मशीनों की आपूर्ति के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही स्वाइप मशीन की आपूर्ति शूरू कर दी जायेगी.
शीश कुमार, शाखा प्रबंधक, एसबीआइ
दूर होगी नकदी की कमी
स्वाइप मशीन के अधिकाधिक उपयोग से सोना, चांदी, कपड़ा, रेडिमेड, मॉल, होटल समेत अन्य कई दुकानों पर भुगतान में सहूलियत होगी. वहीं पहले से प्रखंड क्षेत्र के कई पेट्रोल पंपों पर स्वाइप मशीनें चालू हैं.