महाराजगंज : बीते दो-चार दिनों से लगातार चल रही पछुआ हवा से ठंड बढ़ी है. बीते 24 घंटे में तापमान में काफी गिरावट आयी है. माना जाये तो अभी ठंड का कहर बढ़ेगा. रात में कंपकंपी वाली ठंड रहती है. दिन भर सर्द हवाएं परेशान करती हैं. सुबह कोहरे से भीगी रहती है. सामान्य स्पीड से हवा के चलने से लोगों को कंपकपी वाली ठंड लगती है. इसी हवा के कारण वायुमंडल में नमी भी बढ़ गयी है. ठंड बढ़ने से बच्चे बेहाल हैं. कोहरे के साथ-साथ ठंड को देख कर बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होने लगी है.
पीएचसी में जच्चे-बच्चे को नहीं मिला कंबल महाराजगंज. ठंड ने मौसम को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया है़ लेकिन, महाराजगंज पीएचसी में मरीजों को अब तक कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया है़ इस कारण शीतलहरी में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल वार्ड के रोगी ठंड से ठिठुरने को विवश हैं.
कंबल तो दूर, चादर भी नहीं मिली : दरौंदा प्रखंड के झझवा निवासी अजय चौहान की पत्नी किरण देवी को महाराजगंज पीएचसी में बच्चा पैदा हुआ था. पति अजय ने बताया कि ठंड से परेशानी बढ़ गयी है. मगर, अस्पताल से कंबल नहीं मिल रहा है. घर से कंबल मंगा कर जच्चे-बच्चे को दिया गया है. कंबल तो दूर मरीज को चादर भी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. वहीं, अन्य मरीज भी कंबल नहीं उपलब्ध होने की बात कह रहे है.
अब तक नहीं मिली शिकायत
मरीजों के लिए अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में कंबल उपलब्ध है़ अब तक किसी मरीज ने कंबल नहीं मिलने की शिकायत नहीं की है.
डाॅ एसएस कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी