सीवान : जिले की जर्जर 37 पुलियों के निर्माण की उम्मीद पर अचानक सरकार ने ब्रेक लगा दिया है. मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना को शासन द्वारा बंद कर देने के चलते यह संकट उत्पन्न हुआ है. इसके चलते दो वर्षों से प्रस्तावित निर्माण कार्य की जगी उम्मीद पर अब अचानक विराम लग गया है.मुख्यमंत्री सेतु […]
सीवान : जिले की जर्जर 37 पुलियों के निर्माण की उम्मीद पर अचानक सरकार ने ब्रेक लगा दिया है. मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना को शासन द्वारा बंद कर देने के चलते यह संकट उत्पन्न हुआ है. इसके चलते दो वर्षों से प्रस्तावित निर्माण कार्य की जगी उम्मीद पर अब अचानक विराम लग गया है.मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत विधायकों के प्रस्ताव पर छोटे पुलों का निर्माण कराने का प्रस्ताव 2015 के 14 अगस्त में तैयार किया गया था.
इसको लेकर जिला योजना समिति की तत्कालीन प्रभारी मंत्री मनोज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वीकृत कर लिया गया. लेकिन, बजट के अभाव में पुलियों का निर्माण शुरू नहीं हुआ. इसके तहत 25 लाख रुपये तक की पुलियों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. इसके बाद प्रस्ताव सरकार के यहां लंबित रहा है. विभाग का मानना है कि पिछले दो वर्ष से इस योजना में कोई मद नहीं आया. आखिरकार शासन के पथ निर्माण विभाग के सचिव चंचल कुमार ने निर्माण के लिए प्रथम किस्त पिछले नवंबर माह में जारी कर दी. इसके तहत 3 करोड़ 57 लाख रुपये आवंटित कर दिये गये.
जिला योजना विभाग प्रथम किस्त जारी होने के बाद प्रस्तावित पुलियों के निर्माण का आकलन तैयार करने में जुटा था. इस बीच अंतिम दौर में शासन ने एक आदेश जारी कर मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना को ही बंद कर दिया है.
ऐसे में पूर्व में निर्माणाधीन पुलियों का जल्द-से-जल्द निर्माण का आदेश दिया गया है. वहीं, नयी योजनाओं के वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति पर रोक लगा दी गयी है. नये आदेश के मुताबिक, अब उन पुलियों का निर्माण उसी एजेंसी द्वारा करायी जायेगी, इसके जिम्मे वह सड़क है. नये आदेश से अब 37 पुलियों के निर्माण पर विराम लग गया है. इससे लोगों को आगे भी परेशानी बरकरार रहेगी.
मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना को सरकार ने किया बंद
दो वर्षों से अधर में रही योजना को प्रशासनिक अनुमति का था इंतजार
योजना के तहत 3.57 करोड़ रुपये की पहली किस्त हो चुकी थी जारी
पूर्व में निर्माणाधीन पुलियों का जल्द-से-जल्द निर्माण का दिया गया आदेश
योजना के तहत जारी हो गयी थी पहली किस्त
मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत पुलियों के निर्माण के लिए पहली किस्त जारी हो गयी थी. लेकिन, शासन ने उस पर अब रोक लगा दी है. अब इस योजना के तहत किसी पुलिया का निर्माण नहीं कराया जायेगा.
कन्हैया राम, जिला योजना पदाधिकारी, सीवान