सीवान : जिले के प्रसिद्घ होम्योपैथिक चिकित्सक यतींद्र नाथ सिंह के डाकबंगला रोड स्थित निवास पर सीवान जिले व जिले के बाहर के कई गणमान्य साहित्यकारों रंगकर्मियों पत्रकारों अधिवक्ताओं एवं समाज सेवियों की एक बैठक शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य ब्रजदेव सिंह यादव एवं वरिष्ठ उस्ताद शायर कमर शिवानी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से प्रगतिशील लेखक संघ प्रदेश सीवान शाखा का पुनर्गठन किया गया.कार्यक्रम का सफल संचालन रंगकर्मी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती जयश्री जेम्स ने किया.कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ यतींद्र नाथ सिंह ने प्रलेस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा
कि भारत में आजादी के पूर्व 1936 ईस्वी में लखनऊ में कथा सम्राट प्रेमचंद की अध्यक्षता में प्रगतिशील लेखक संघ का गठन हुआ.इसमें आजादी की लड़ाई में सफल सहभागिता का निर्वहन करते हुए आज समतामूलक सुंदर समाज के निर्माण हेतु संघर्षरत है। वहीं प्रो0 सत्य प्रकाश सिन्हा ने कहा कि आज साहित्य से साहित्यकारों की बहुत दूरी बन गई है। प्रलेस दूरी को समाप्त करने का काम करेगा.उस्ताद शायर कमर शिवानी ने कहा कि यह संगठन के आकाश से व्यवहार के जमीन पर काम करेगा.
वहीं ब्रजदेव सिंह यादव ने अपने उद्गार में कहा कि सच्चे मन से जब काम किया जाता है तो कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है.संघ के संयोजक प्रसिद्घ रंगकर्मी ड अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज पूरा विश्व वैश्वीकरण और बाजारवाद की चपेट में है या सभ्यता मानव को एक वस्तु के रूप में बाजार में प्रस्तुत कर रही है.
बैठक में पत्रकार राम बाबू प्रसाद, प्रो0 रविंद्र नाथ सिंह, राज सिवानी, मो0 अनवर, मंजू श्री, बच्ची देवी, जयश्री जेम्स, सुभाष्कर पांडे, ब्रजमोहन रस्तोगी, अजय कुमार सिंह, शिव शंकर मिश्र, अशोक गुप्ता, देव कांत मिश्र, वीरेंद्र कुमार पांडेे कौशर अली, पी जेम्स, अंजुम शिवानी, आरिफ हसनैन सहित अन्य लोग शामिल हुए.