28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41 हजार किसानों को दिया जायेगा मृदा स्वास्थ्य कार्ड

सीवान : जिले के लगभग 41 हजार किसानों को सोमवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि विभाग की तरफ से मृदा स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा. यह किसानों के लिए काफी लाभदायक है. साथ ही जिले के तीन किसान पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने भी जा रहे हैं, जो सदर प्रखंड की बलेथा […]

सीवान : जिले के लगभग 41 हजार किसानों को सोमवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि विभाग की तरफ से मृदा स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा. यह किसानों के लिए काफी लाभदायक है. साथ ही जिले के तीन किसान पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने भी जा रहे हैं, जो सदर प्रखंड की बलेथा पंचायत के हैं.

मिट‍्टी की रक्षा हमारी सुरक्षा के नारे के साथ सोमवार को पूरे जिले में कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मृदा कार्ड योजना के तहत यह प्रगतिशील किसान पटना भेजे जा रहे हैं. किसान पटना में बिहार एग्रीकल्चरल मैनेजमेंट एक्सटेंशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट‍्यूट द्वारा मृदा कार्ड वितरण सह प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे, जहां प्रगतिशील कृषकों को खेती के संबंध में नयी जानकारी दी जायेगी. प्रखंडो में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारी को विभाग ने निर्देश दे दिया है, जहां प्रखंड की प्रमुख कार्यक्रम का शुभांरभ करेेंगी और किसानों के बीच इसका वितरण करेंगी. इस दौरान लोगों को इसको लेकर जानकारियां भी दी जायेंगी.

2.50 लाख किसानों को कार्ड देने का है लक्ष्य : विभाग का लक्ष्य है कि जिले के लगभग 2.50 लाख किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. इसके माध्यम से मालूम चल सकेगा कि जमीन कि स्थिति क्या है. पहले किसान अपने अंदाज पर खाद का प्रयोग खेतों में करते थे. लेकिन, खेतों की जांच होने के बाद मालूम चल जायेगा कि नाईट्रोजन, पोटाश, फासफोरस व सूक्ष्म पोषक तत्व का कमी क्या है. उसी अनुसार खाद का प्रयोग होगा. विभाग ने किसानों के खेत तक पहुंच कर मोबाइल के माध्यम से जांच कर रहे है. उनके मोबाइल में एक प्रोगाम है, जिसके माध्यम से यह जांच की जा रही है.
बलेथा पंचायत के तीन किसान जा रहे हैं पटना : विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सदर प्रखंड की बलेथा पंचायत के तीन किसानों को पटना भेजा जा रहा है. इनमें सूर्य भगत, हरिशंकर साह व विश्वमित्र सिंह शामिल हैं. इस गांव के विकास पर प्रशासन काफी ध्यान दे रहा है. जिले का प्रथम गांव है, जहां के सभी किसानों के खेतों की जांच हो गयी है और उनका मृदा स्वास्थ्य कार्ड बन गया है. इससे गांव के लोगों में खुशी देखी जा रही है.
जिला परियोजना निदेशक आत्मा केके चौधरी ने बताया तीन किसानों में बलेथा के शामिल हैं.
मिट्टी के संबंध में दी जायेगी जानकारी
पूरे जिले में मिट‍्टी की जांच चल रही है. सोमवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर 41 हजार किसानों के बीच प्रखंडवार शिविर का आयोजन कर कार्ड का वितरण किया जायेगा. साथ ही इस दौरान किसानों को मिट‍्टी के संबंध में जानकारियां भी दी जायेंगी.
विनय कुमार पांडे, सहायक निदेशक रसायन, जिला मिट‍्टी जांच प्रयोगशाला, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें