रातभर भारी वाहनों से कुचल कर क्षत-विक्षत हो गया था शव
Advertisement
हादसा या कत्ल, जांच से होगा खुलासा
रातभर भारी वाहनों से कुचल कर क्षत-विक्षत हो गया था शव गुठनी (सीवान) : बुधवार की सुबह गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर टेकनिया कुट्टी पर सड़क के किनारे क्षत- विक्षत पड़ा अज्ञात व्यक्ति का शव देख कर हर कोई स्तब्ध था. मुख्य मार्ग पर कोहरे से ढंकी सड़क पर पड़ा शव को देख सहसा अंदाज लगाया […]
गुठनी (सीवान) : बुधवार की सुबह गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर टेकनिया कुट्टी पर सड़क के किनारे क्षत- विक्षत पड़ा अज्ञात व्यक्ति का शव देख कर हर कोई स्तब्ध था. मुख्य मार्ग पर कोहरे से ढंकी सड़क पर पड़ा शव को देख सहसा अंदाज लगाया जा सकता है कि अंधेरे में दर्जनों भारी वाहनों ने इसे कुचला है. इसके चलते शव को देख उम्र की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था.
शरीर पर बचे कपड़े से मात्र यह प्रतीत हो रहा है कि यह किसी पुरुष का शव है. प्रथमदृष्टया पुलिस इसे सड़क हादसा बता रही है. लेकिन हत्या कर शव को फेंक देने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में हादसा है या कत्ल. जांच के बाद इसका खुलासा हो सकेगा. सुबह दिन के उजाले होने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई.
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मो अकबर ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया तथा वरीय पदाधिकारियो को सूचना दी. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मैरवा प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक मो युसूफ व मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार पहुंचे और शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर भेज दिया.
शव की स्थिति से न उम्र और न ही किसी पहचान की गुंजाइश थी. पैंट शर्ट और जॉकेट पहना व्यक्ति था. सुबह दौड़ लगानेवाले बच्चों ने देखा और पुलिस को सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement