27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन के इंजन से टकरायी बाइक

सीवान : मंगलवार की सुबह करीब सवा दस बजे सीवान जंकशन की पूर्वी केबिन के समीप गेट संख्या 91 पर डाउन मालगाड़ी के इंजन से रेल ट्रैक पर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति टकरा गये. बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति तो किसी तरह बच गये लेकिन मालगाड़ी के इंजन में बाइक फंस कर कुछ […]

सीवान : मंगलवार की सुबह करीब सवा दस बजे सीवान जंकशन की पूर्वी केबिन के समीप गेट संख्या 91 पर डाउन मालगाड़ी के इंजन से रेल ट्रैक पर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति टकरा गये. बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति तो किसी तरह बच गये लेकिन मालगाड़ी के इंजन में बाइक फंस कर कुछ दूर तक चली गयी. यह हादसा उस समय हुआ जब रेलवे क्रासिंग बंद था तथा ट्रेन पार कर रही थी. इस दुर्घटना की जानकारी प्वाइंट्स मैन विनोद ने स्टेशन अधीक्षक को दी.

उसके बाद स्थानीय रेल अधिकारी घटना पर पहुंच कर बाइक को इंजन से अलग कराया.

बताया जाता है कि रेलवे क्रासिंग बंद था. सीवान जंकशन से छपरा की ओर जानेवाली मालगाड़ी ट्रेन एफसीआइइ खुल चुकी थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पार करने का प्रयास कर ही रहे थे कि मालगाड़ी आ पहुंची. बाइकचालक ने अपनी बाइक ट्रैक पर ही छोड़ जान बचा कर भाग निकला. उसके बाद मालगाड़ी के इंजन से बाइक टकराने के बाद काफी दूर तक घसीटते हुए गया.
इस दुर्घटना के कारण रेल ट्रैक का फिश प्लेट उखड़ गया था. उसको मरम्मत करने में करीब 45 मिनट का समय लगा. इस कारण दिल्ली से दरभंगा को जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन करीब 25 मिनट सीवान जंकशन पर खड़ी रही. इस दुर्घटना के कारण मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में मुख्य संरक्षा अधिकारी एनके अंबिकेश की सैलून लगी थी.
भटनी व सीवान के बीच करीब आधा घंटे तक खड़ी रही. आरपीएफ निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि बाइक को जब्त कर बाइकचालक के विरुद्ध रेल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मालगाड़ी के इंजन में बाइक फंस कर काफी दूर तक घिसट गयी
रेलवे क्राॅसिंग बंद होने के दौरान बाइक पर सवार दो व्यक्ति कर रहे थे पार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें