35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण से किसानों का होगा विकास

पहल. सहकारिता आंदोलन की उपलब्धियों का होना चाहिए प्रचार महाराजगंज : सूबे की सरकार ने किसानों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए पंचायतों में पैक्स की व्यवस्था की है. किसानों के विकास में सहकारिता की सहभागिता अहम है. इसे सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि सहकारिता आंदोलन की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाये. पैक्स […]

पहल. सहकारिता आंदोलन की उपलब्धियों का होना चाहिए प्रचार

महाराजगंज : सूबे की सरकार ने किसानों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए पंचायतों में पैक्स की व्यवस्था की है. किसानों के विकास में सहकारिता की सहभागिता अहम है. इसे सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि सहकारिता आंदोलन की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाये. पैक्स चुनाव के बाद सहकारी समिति को आधुनिक विकास की गति देने के लिए प्रशिक्षण देना आवश्यक है. प्रशिक्षण के नाम पर सहकारिता का परिचय सरकार के ट्रेनर द्वारा दी जाती है.
लेकिन जब कार्य धरातल पर उतरना शुरू होता है, कागजी पेंच इतनी जटिल कर दी जाती है कि किसान से लेकर समिति के सदस्य परेशान हो जाते हैं. संबंधित अधिकारी किसान व समिति के लोग को उलझा कर चांदी काटने लगते हैं. विकास में सहकारिता की अहम भूमिका होती है. सहकारिता आंदोलन की विचारधारा और चेतना प्रचार-प्रसार के लिए सहकारी सप्ताह का आयोजन होना अति आवश्यक है.
विकास में सहकारिता की भूमिका अहम
पारदर्शिता सोसाइटी की रीढ़
सहकारिता आंदोलन की उपलब्धियों का प्रचार होना चाहिए. सहकारिता न केवल सहकारी मूल्यों, सिद्धांतों एवं प्रजातांत्रिक रूप से उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने की प्रेरणा देती है, बल्कि किसानों के विभिन्न विकास गतिविधियों को बढ़ाने की भी प्रेरणा देती है. इनमें उचित मूल्यों पर उपभोक्ताओं की आपूर्ति, कृषि उपज का विपणन, कृषि व गैर कृषि लोन का वितरण जैसी अनेक गतिविधियों का संचालन किया जाता है. इसमें कोई दो राय नहीं कि सरकार के नियमों का सही-सलामत पालन कर सहकारिता के माध्यम से किसानों की आर्थिक दशा सुधारी नहीं जा सकती है.
ग्रामीण क्षेत्र तक सोसाइटी को सभी मूल सुविधाएं देने से सोसाइटी व किसान को सरकारी सहयोग के बारे में प्रचार-प्रसार होगा. लोग सहकारिता के बारे में ज्यादा जागरूक होंगे.
अमरेश गौतम, अध्यक्ष, व्यापार मंडल, महाराजगंज
पैक्स के वोटर आशा व विश्वास के साथ सदस्यों का चुनाव करते हैं. किसानों को प्रशिक्षण देकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है.
देवंती देवी,पैक्स अध्यक्ष, जिगरावां
किसानों को समय पर सरकार की तरफ से खाद, बीज, कीटनाशक व यांत्रिक सामान को उपलब्ध कराने से नकली खाद, बीज के ठगी से किसानों को बचाया जा सकता है. बाजार में विकने वाले सामान की जांच खेती के पूर्व कर लेनी चाहिए.
दिलीप सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष, पोखरा
सहकारिता को मजबूत करने के लिए सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार व्यापार मंडल के अध्यक्ष व पंचायत के पैक्स अध्यक्षों, प्रबंधकों के साथ बैठकें की जाती हैं. सहकारिता से संबंधित जानकारियां दी जाती हैं. जमा वृद्धि योजना के तहत वित्तीय कार्य के बारे में जानकारी दी जाती है. फसल बीमा, खाद-बीज में सब्सिडी, केसीसी का लाभ, आदि के बारे में भी जानकारी दी जाती है.
राजीव कु, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें