महाराजगंज : सोमवार की दोपहर होते-होते महाराजगंज शहर की अधिकतर एटीएम कैशलेस हो गयीं. कुछ के तो शटर गिर गये, जो खुले रहीं उन पर मारामारी चलती रही. शहीद स्मारक, बैंक चौक, राजेंद्र चौक से लेकर मोहन बाजार में स्थित शहर की प्रमुख जगहों पर एटीएम के शटर गिरे हुए दिखे या उनपर कैशलेस का बोर्ड टंगा हुआ था.
महाराजगंज अनुमंडल की कुल नौ एटीएम में लगभग सभी का यही हाल रहा. नोटबंदी के 13वें दिन एटीएम पर लंबी कतार लगी रही. सोमवार होने के चलते सुबह से ही लोगों की भीड़ एटीएम पर उमड़ने लगी. युवा हो या वृद्ध आम दिनों की तरह मार्निंग वॉक की जगह सबने एटीएम से रुपये निकासी को ही तरजीह दी. कहने को तो सभी प्रमुख बैंकों के अधिकारियों ने 80 फीसद से ज्यादा एटीएम के सोमवार को व्यवहार में लाने लायक होने की बात कही थी. मगर सच्चाई इसके ठीक उलट दिखी. शहर की आधी से अधिक एटीएम कैशलेस हो गयीं. इन पर दोपहर एक बजते ही लिंक फेल होने का बोर्ड टंग गया.
जो खुली रहीं, उन पर अफरातफरी का माहौल रहा. लगभग 20 फीसद एटीएम का शटर गिरा हुआ मिला. सर्वाधिक एटीएम एसबीआइ के खुले हुए मिले. इन पर 100 व 2000 के नोट मिल रहे थे. वहीं, अन्य बैंकों की एटीएम में सिर्फ 100 के नोट मिल रहे थे. मोहन बाजार, बैंक चौक, पुरानी बाजार समेत अन्य जगहों पर एटीएम बंद मिली. वहीं, आइडीबीआइ, केनरा बैंक, आइसीआइसीआइ समेत अन्य बैंकों की एटीएम कैशलेस थीं. इस बाबत पूछे जाने पर शाखा प्रबंधकों ने दोपहर बाद फिर से कैश लोड होने की बात कही. उन्होंने यह भी बताया कि एसबीआइ के अलावा अन्य बैंकों की एटीएम का फिगर नहीं होने के कारण 2000 के नोट नहीं मिल पा रहे हैं.
कैशलेस होने की वजह : पहले जब 500 व 1000 के नोट एटीएम में डाले जाते थे तो लगभग 20 लाख की रकम एक बार में एटीएम में अपलोड किया जाता था. अब जबकि 100 के नोट ही एटीएम में अपलोड किये जा रहे हैं, तो यह राशि घट कर दो लाख पर आ गयी है. ऐसे में बमुश्किल 100 लोगों को ही एटीएम से निकासी की सुविधा मिल पा रही है. तीन से चार घंटे में एटीएम कैशलेस होने लगी. एसबीआइ को छोड़ बाकी बैंकों की एटीएम का साॅफ्टवेयर अपडेट नहीं हो पाना मुख्य कारण है.
धीरे-धीरे सब कुछ हो रहा है सामान्य : बैंकों के अंदर भीड़ है लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो चला है, कैश संकट अभी है. उसे भी शीघ्र दूर करने का प्रयास जारी है. एटीएम सेवा पूरी तरह ठीक करने के दिशा में कार्य हो रहा है. तकनीकी संकट खत्म करने के लिए काम प्रगति पर है. पुराने नोटों को बदलने की सीमा को दो हजार तक करने से बड़ी राहत मिली है.
कैश लेने के लिए लोगों को हुई परेशानी
महाराजगंज बैंकों की शाखा एटीएम
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया 01 02
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक 00 00
सेंट्रल बैंक 01 00
केनरा बैंक 01 01
बैंक आॅफ बड़ौदा 01 01
बैंक आॅफ इंडिया 01 01
पंजाब नेशनल बैंक 01 01
एचडीएफसी बैंक 01 01
आइसीआइसीआइ 00 01
आइडीबीआइ 01 01
एटीएम सेवा में मामूली सुधार
शहर में लगभग 9 एटीएम ग्राहकों की सेवा के लिए लगाये गये हैं, विगत दिनों की अपेक्षा एटीएम सेवा के चालू होने की संख्या में कुछ इजाफा हुआ है लेकिन दो के चालू होने और फिर दो के बंद होने की भी शिकायत लोगों से मिली है. कुछ अपवाद छोड़ कर ज्यादातर एटीएम पूरे दिन-रात में किसी समय दो से तीन घंटे से अधिक सेवा नहीं दे पा रही हैं. शहर में अब भी आधी से ज्यादा एटीएम विगत 11 नवंबर से एक-दो दिन ही खुली मिली हैं. लोगों का कहना है कि एक समय पर सभी एटीएम यदि खोली जातीं, तो इस तरह लोगों को एक से दूसरे मुहल्लों की एटीएम तक भाग- दौड़ नहीं करनी पड़ती.