महाराजगंज : बैंक से एटीएम तक लोगों की भीड़ में क्रमश: कम होती जा रही है, लेकिन न तो कैश संकट से राहत मिल रही है और न ही बैंक कर्मियों को. दिन-रात के लगातार काम से चैन नसीब नहीं हो रहा है. कई बैंकों में कैश लेन-देन को तैनात कर्मियों को कार्य के अत्यधिक बोझ के कारण कई परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं एटीएम सेवा में सुधार काफी धीमी है. अब भी शहर में आधी से ज्यादा एटीएम बंद हैं.
Advertisement
बैंक व एटीएम में भीड़ घटी पर कैश संकट बरकरार
महाराजगंज : बैंक से एटीएम तक लोगों की भीड़ में क्रमश: कम होती जा रही है, लेकिन न तो कैश संकट से राहत मिल रही है और न ही बैंक कर्मियों को. दिन-रात के लगातार काम से चैन नसीब नहीं हो रहा है. कई बैंकों में कैश लेन-देन को तैनात कर्मियों को कार्य के अत्यधिक […]
बैंकों में घटने लगी भीड़
बैकों में बाहर लग रही भीड़ अब लगभग खत्म हो गयी है, लेकिन बैंक के अंदर जुट रहे लोगों से अब भी बैंक कर्मियों को जूझना पड़ रहा है. शाम चार बजे तक बैंक के चैनल गेट बंद कर दिये जा रहे हैं, लेकिन बैंक के अंदर जो ग्राहक बच जाते है, उनके कार्यों को देर तक निबटाने का सिलसिला जारी रहता है. पुराने नोट को बदलने की सीमा दो हजार करने से बैंक कर्मी कुछ राहत महसूस करते दिखे. वैसे बैंकों के अंदर में भीड़ के दबाव से बैंक कर्मियों को अब राहत नहीं मिल रही है.
बैंककर्मी भी हैं परेशान
नोटबंदी के बाद नोटों के एक्सचेंज एवं भुगतान के आपाधापी से कई बैंककर्मियों के अस्वस्थ होने सूचनाएं मिल रही हैं. एक बैंक के कैशियर को चिकित्सकों के परामर्श पर दो दिन तक अवकाश पर जाना पड़ा. इसी तरह कई कर्मी सर्दी-जुकाम से पीड़ित होने के बाद भी मजबूरन ड्यूटी कर रहे हैं. बैंक कर्मियों ने अपनी पीड़ा में बताया कि सुबह से रात तक लगातार ड्यूटी देने से तन और मन पूरी तरह पस्त हो गया है. सबसे ज्यादा नुकसान कैश के लेन-देन की ड्यूटी में कार्यरत कर्मियों को हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement