13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व सौहार्द के बीच किया गया पहलाम

बड़हरिया : चेहलुम का मेला व जुलूस शांति व सौहार्द के माहौल में संपन्न हो गया. इस मौके पर प्रखंड के दर्जनों गांवों से चेहलुम का जुलूस निकाला, जिनका पहलाम ऐतिहासिक करबला बाजार के करबला में किया गया. इस मौके पर मुर्गिया टोला, लौवान, छक्काटोला, माधोपुर, तेतहली, महबूब छपरा, शफीछपरा, कुड़वां, अटखंभा, हबीबपुर, पहाड़पुर, रानीपुर […]

बड़हरिया : चेहलुम का मेला व जुलूस शांति व सौहार्द के माहौल में संपन्न हो गया. इस मौके पर प्रखंड के दर्जनों गांवों से चेहलुम का जुलूस निकाला, जिनका पहलाम ऐतिहासिक करबला बाजार के करबला में किया गया. इस मौके पर मुर्गिया टोला, लौवान, छक्काटोला, माधोपुर, तेतहली, महबूब छपरा, शफीछपरा, कुड़वां, अटखंभा, हबीबपुर,

पहाड़पुर, रानीपुर सहित दर्जनों गांवों से चेहलुम का जुलूस करबला पहुंचा. इस मौ़के पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र, एसआइ मो क्यूम, एसआइ रवींद्र पाल, प्रभुनाथ यादव, देवेंद्र पंडित के साथ ही भाजपा नेता डाॅ अनिल गिरि, अनुरंजन मिश्रा, खान, मुखिया जनार्दन प्रसाद सेठी, वीरेंद्र प्रसाद, मुखिया कफील अहमद, जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद उर्फ मीठू बाबू, जदयू नेता मुर्तुजा अली पैगाम, अहमद अली, प्रो महमूद हसन अंसारी, राजद नेता मो. मोबिन, एहतेशामुल ह़क सिद्दीकी सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें