सीवान : उत्तर पूर्व रेलवे के झांसी-कानपुर रेलखंड पर पोखराया के नजदीक 19321 इंदौर- राजेंद्र नगर (पटना) ट्रेन के दुर्घटना होने के बाद इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा. 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल का रूट बदल कर इलाहाबाद होकर चलाये जाने के कारण रविवार की सुबह यह आनेवाली ट्रेन 24 घंटे विलंब से चल रही थी.
वहीं, शनिवार को आनेवाली यही ट्रेन 32 घंटे विलंब से चल रही थी. रविवार की सुबह आनेवाली जनसेवा ट्रेन करीब आठ घंटे विलंब से चल रही थी. वहीं, शनिवार को आनेवाली 15210 जनसेवा एक्सप्रेस 29 घंटे विलंब से रविवार को पहुंची. 12492 मौर्यध्वज ट्रेन के आठ घंटे विलंब से बरौनी पहुंचने के कारण 12491 अप मौर्यध्वज करीब छह घंटे विलंब से चल रही थी. वहीं, 12522 त्रिवेंद्रम-बरौनी राप्ती सागर सुपर फास्ट ट्रेन के मार्ग को कानपुर सेंट्रल-बांदा-झांसी होकर मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया. ग्वालियर -बरौनी को इलाहाबाद वाराणसी होकर चलाया गया. भटनी जंकशन से यह ट्रेन गोरखपुर गयी. इसके बाद पुन: बैक होकर बरौनी के लिए रवाना हुई.