महाराजगंज : जन धन खाते में खाता खुलने के बाद लंबे समय से खाता में रुपया नहीं डालने वाले खाते में अगर 50 हजार से अधिक की राशि नोट बंदी के पास जमा होने पर बैंक व आयकर विभाग की नजर रहेगी. काले धन वाले शातिर लोग जन धन के खातेदारों को प्रलोभन देकर आय […]
महाराजगंज : जन धन खाते में खाता खुलने के बाद लंबे समय से खाता में रुपया नहीं डालने वाले खाते में अगर 50 हजार से अधिक की राशि नोट बंदी के पास जमा होने पर बैंक व आयकर विभाग की नजर रहेगी. काले धन वाले शातिर लोग जन धन के खातेदारों को प्रलोभन देकर आय कर के शिकंजे से बचना चाहते हैं.
लेकिन बैंक व आयकर विभाग बचने नहीं देगा. ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
लग रही अमिट स्याही : अलग-अलग बैंकों में जाकर रुपये बदलने वालों पर नकेल कसने के लिए रिजर्व बैंक के निर्देश पर बैंकों में अमिट स्याही लगानी शुरू हो गयी है. जिससे एक व्यक्ति को बार-बार बैंक में रुपये बदलना मुश्किल हो गया है. पकड़े जाने पर बैंक सख्त कार्रवाई करने को तैयार है. बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि आम जनता को कोई परेशानी न हो इसके लिए सख्त रुख अपनाया गया है.
कई बैंकों में मारपीट और झड़प
नोटबंदी को लेकर लंबी कतार के बीच हर दिन मारपीट व झड़प की स्थिति उत्पन्न हो रही है. शहर के श्रीनगर स्थित स्टेट बैंक शाखा में मारपीट के मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज की है.असांव थाना के तियांय में ग्रामीण बैंक पर धक्का मुक्की के बीच पुलिस व ग्रामीणों में झड़प हो गयी. इस दौरान एक पुलिसकर्मी की पंचायत प्रतिनिधियों ने पिटाई कर दी.