सीवान : अब धीरे -धीरे ठंड का असर दिखने लगा है. साथ ही शाम व सुबह में तापमान में गिरावट भी नजर आ रहा है, जिससे लोगों ने ऊनी कपड़ा पहना शुरू कर दिया है. लग रहा है कि अगले सप्ताह से ठंड में और इजाफा हो सकता है. इससे लोगों को बचने की जरूरत अभी से ही है. रात व शाम में बह रही पछुआ हवा ने ठंड महसूस करा रही है. इस मौसम में बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, क्योकि थोड़ी सी असावधानी आपको परेशान कर सकती है. चिकित्सक डाॅ मुकेश कुमार बताते हैं कि अब ठंड का मौसम शुरू हो गया है. लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. इसमें बचाव पर ध्यान देने की जरूरत है. इसको लेकर बच्चों व बुजुर्गों को सुबह शाम में गरम कपड़ा पहनाने की जरूरत है. गरम पानी पीने को दे साथ ही खाना भी गरम देना चाहिए.
BREAKING NEWS
अब ठंड का दिखा असर तापमान में आयी गिरावट
सीवान : अब धीरे -धीरे ठंड का असर दिखने लगा है. साथ ही शाम व सुबह में तापमान में गिरावट भी नजर आ रहा है, जिससे लोगों ने ऊनी कपड़ा पहना शुरू कर दिया है. लग रहा है कि अगले सप्ताह से ठंड में और इजाफा हो सकता है. इससे लोगों को बचने की जरूरत […]
आलू व मक्का की इस मौसम में करे बोआई
आत्मा के परियोजना निदेशक केके चौधरी ने बताया कि यह मौसम आलू व मक्का के साथ दलहन व तेलहन के लिए अच्छा है. इसमें किसानों को बोआई करने की जरूरत है, क्योंकि यह जो समय है इसके लिए काफी बेहतर है. इस मौसम जल्द- से- जल्द किसानों को बोआई कर लेनी चाहिए. इसके बाद जल्द ही रवि की खेती शुरू होने वाली है, जिसमें किसान गेहूं की बोआई करेंगे. इसको लेकर किसानों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement