सीवान:बिहारमें सीवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र के बजरहियां गांव में रविवार देर शाम पत्नी की विदाई नहीं करने से नाराज दामाद ने अपने ससुर की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. बीच-बचाव करने पहुंची सास व पत्नी को भी आक्रोशित दामाद ने उसी चाकू से हमला कर घायल कर दिया. पेट में चाकू लगने के बाद उसकी पत्नी की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.
बीच-बचाव करने आयी सास अहिल्या देवी व पत्नी गुड़िया देवी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा दामाद शिवजी प्रसाद फरार हो गया. बाद में आवाज सुन कर ग्रामीण पहुंच गये. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महाराजगंज में भरती कराया,
जहां चिकित्सकों ने घायल ससुर शिवनाथ प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार, अवर निरीक्षक सैयद अंसारी दल बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महाराजगंज पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक सैयद अंसारी ने बताया कि मृतक की पत्नी अहिल्या देवी के फर्द बयान के आधार पर जीबी नगर थाना कांड संख्या 299/16 धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, जिसमें गौर गांव के स्वर्गीय बदन प्रसाद के पुत्र शिवजी प्रसाद को आरोपित किया गया है.