सीवान : लोक जनशक्ति पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष के रूप में प्रमोद राय को मनोनीत किये जाने पर जिले के कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है. गोपालगंज में युवा लोजपा की समीक्षा बैठक के दौरान गत दिन प्रदेश युवा लोजपा अध्यक्ष अरविंद सिंह द्वारा जिला अध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी दिया है.
उसे हर हाल में निभाउंगा. संगठन के मजबूती के लिए कार्य करूंगा. हम युवाओं के हित के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लडूंगा. जिला मुख्यालय के रामदेव नगर स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में स्वागत किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि इनके युवा जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी मजबूत होगी. युवा देश के भविष्य है, लेकिन सरकार युवाओं के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रहा है.