हसनपुरा : जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की असामाजिक तत्वों की कोशिश किसी रूप में सफल नहीं होगी क्योंकि यहां के लोग समझदार हैं, और प्रेम भाव से रहना जानते हैं. उक्त बातें जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने रविवार को हसनपुरा प्रखंड की रजनपुरा पंचायत सरकार भवन परिसर में लायंस क्लब की ओर से आयोजित सद्भावना मेडिकल कैंप का उद्घाटन करते हुए कही. इसके पूर्व उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप का उद्घाटन किया.
मेडिकल कैंप में सीवान के दर्जन भर चिकित्सकों ने एक हजार से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें सार्थक परामर्श और दवाएं दिया. कार्यक्रम के संचालक नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ अमजद खान ने किया. जबकि अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने की. डाॅ श्री खान ने कहा कि कैंप में सर्जन डाॅ ब्रजेश सिंह, इएनटी विशेषज्ञ डाॅ एमडी शादाब,
स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका, हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डाॅ मसरूर आलम, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ मंजीत रंजन के साथ जेनरल फिजिशियन डाॅ के एहतेशाम, डाॅ आसिफ हुसैन, डाॅ पंकज कुमार और दंत चिकित्सक डाॅ शाहबाजुल हक ने मरीजों की जांच कर आवश्यक सलाह दिये.