35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने मेडिकल कैंप का किया उद्घाटन

हसनपुरा : जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की असामाजिक तत्वों की कोशिश किसी रूप में सफल नहीं होगी क्योंकि यहां के लोग समझदार हैं, और प्रेम भाव से रहना जानते हैं. उक्त बातें जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने रविवार को हसनपुरा प्रखंड की रजनपुरा पंचायत सरकार भवन परिसर में लायंस क्लब की ओर से आयोजित सद्भावना […]

हसनपुरा : जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की असामाजिक तत्वों की कोशिश किसी रूप में सफल नहीं होगी क्योंकि यहां के लोग समझदार हैं, और प्रेम भाव से रहना जानते हैं. उक्त बातें जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने रविवार को हसनपुरा प्रखंड की रजनपुरा पंचायत सरकार भवन परिसर में लायंस क्लब की ओर से आयोजित सद्भावना मेडिकल कैंप का उद्घाटन करते हुए कही. इसके पूर्व उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप का उद्घाटन किया.

मेडिकल कैंप में सीवान के दर्जन भर चिकित्सकों ने एक हजार से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें सार्थक परामर्श और दवाएं दिया. कार्यक्रम के संचालक नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ अमजद खान ने किया. जबकि अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने की. डाॅ श्री खान ने कहा कि कैंप में सर्जन डाॅ ब्रजेश सिंह, इएनटी विशेषज्ञ डाॅ एमडी शादाब,

स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका, हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डाॅ मसरूर आलम, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ मंजीत रंजन के साथ जेनरल फिजिशियन डाॅ के एहतेशाम, डाॅ आसिफ हुसैन, डाॅ पंकज कुमार और दंत चिकित्सक डाॅ शाहबाजुल हक ​ने मरीजों की जांच कर आवश्यक सलाह दिये.

कैंप को सफल बनाने के लिए लायंस क्लब के अधिकारी तत्पर रहे. जिलाधिकारी श्री कुमार को चिकित्सक दल के साथ-साथ हाजी मो.अयूब खान और मुखिया ओमप्रकाश तिवारी ने बुके देकर स्वागत किया. इस मौके पर बीडीओ कुणाल, थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सीओ अजीत कुमार सिंह के अलावे सरपंच बीरेंद्र सिंह, शमशाद अली खान, पिंटू खान, रिंकू खान, दिनेश सिंह, आनंद कुशवाहा, अनिल कुमार सिंह, सोहेल खान, राजा साह, सत्येंद्र द्विवेदी, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें