असमंजस. महज दो िदन रह गये शेष, लक्ष्य निर्धारित नहीं हुआ
Advertisement
धान क्रय की तैयारी अधूरी
असमंजस. महज दो िदन रह गये शेष, लक्ष्य निर्धारित नहीं हुआ इसके लिए किसानों व बटाईदारों को कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अभी तक न तो पैक्स का चयन हुआ और न उनको कैश क्रेडिट हुआ सीवान : सरकार के आदेश के अनुसार जिले में 15 नवंबर से खरीफ विपणन मौसम 2016-17 में पैक्स व्यापार मंडलों […]
इसके लिए किसानों व बटाईदारों को कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अभी तक न तो पैक्स का चयन हुआ और न उनको कैश क्रेडिट हुआ
सीवान : सरकार के आदेश के अनुसार जिले में 15 नवंबर से खरीफ विपणन मौसम 2016-17 में पैक्स व्यापार मंडलों व एसएफसी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद होनी निश्चित है. सरकार ने ए ग्रेड धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1510 तथा साधारण धान का 1470 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. धान अधिप्राप्ति में मात्र दो दिन ही शेष बचे हैं. लेकिन, इस संबंध में सहकारिता विभाग व एसफएफसी द्वारा तैयारी कुछ भी नहीं की गयी है. लगता है कि सरकार द्वारा लक्ष्य निर्धारित नहीं किये जाने से ऐसी लापरवाही देखी जा रही है.
सरकार के आदेश के अनुसार, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है. अभी तक किसी भी क्रय केंद्र में किसानों को इस प्रकार की सूचना नहीं चिपकायी गयी है कि धान क्रय केंद्रों पर बेचने के लिए किसानों को किन-किन शर्तों को पूरा करना होगा. सरकार के आदेशानुसार क्रय केंद्रों पर इस संबंध में बैनर व हाेर्डिंग लगा कर किसानों को धान बेचने के संबंध में सूचनाएं देनी हैं. इस बार क्रय केंद्रों पर बटाईदारों से भी 50 क्विंटल धान की खरीद की जायेगी.
हल चलाने वाले किसानों को चलाना होगा कंप्यूटर : सूबे के खेतों में हल चलाने वाले किसानों को सरकारी क्रय केंद्रों पर अपने धान को बेचने के लिए अब कंप्यूटर चलाना होगा. किसानों को धान बेचने के लिए सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. इसके लिए सरकार या विभाग द्वारा फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किये जाने के बाद किसान या तो इस कार्य के लिए किसी बिचौलिये की मदद लेंगे. नहीं तो विवश होकर खुले बाजार में कम कीमत पर उन्हें अपने धान को बेचना होगा. किसानों को सहकारिता विभाग की वेबसाइट cooperative.bih.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है. किसान उक्त वेबसाइट पर जाकर online farmer registration पर क्लिक कर विभाग द्वारा निर्धारित फॉर्म में अपनी विवरणी भर सकते है. ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म सही ढंग से भरने के बाद पंजीकृत होने संबंधी पावती रसीद ऑन लाइन पोर्टल से प्राप्त होगा. उसे प्रिंट कर अपने पास रख लेना होगा. पंजीकरण की सूचना किसानों को उनके मोबाइल नंबर पर भी आयेगी.
पैक्स का न चयन हुआ और न कैश क्रेडिट : जिले के 293 पैक्सों,19 व्यापार मंडलों व दो एसफसी के क्र केंद्रों पर घान की अधिप्राप्ति होनी है. सबसे अधिक जिम्मेवारी जिले की पैक्स को ही मिली है. विभाग द्वारा सख्त निर्देश है कि वैसी पैक्स व व्यापार मंडल, जिनका 31 मार्च, 2015 तक अकेक्षण नहीं हुआ है या जो डिफाॅल्टर हैं, वे धान की अधिप्राप्ति नहीं करेंगे.
अभी तक करीब डेढ़ सौ ही पैक्स का अंकेक्षण उक्त निर्धारित वित्तीय वर्ष तक हो पाया है. धान अधिप्राप्ति के लिए क्रय केंद्रों खोलने में मात्र दो दिन ही शेष बचे हैं. सहकारिता विभाग ने अभी तक क्रय केंद्र खोलने वाले पैक्स या व्यापार मंडलों का चयन नहीं किया है ताकि उनकों कैश क्रेडिट किया जा सके. वैसे एक भी पैक्स ने अभी तक कैश क्रेडिट कराने के लिए को ऑपरेटिव बैंक में आवेदन नहीं दिया है. कुल मिलाकर देखा जाये, तो तैयारी के नाम पर अभी शून्य है.
किसानों के अलावा बटाईदारों से भी होगी धान की खरीद
ऑन लाइन रिजस्ट्रेशन के लिए लगने वाले कागजात
जिन किसान की भूमि अपनी है
अपना फोटो
पहचान पत्र (आधार कार्ड या मान्यता प्राप्त)
भू- स्वामित्व प्रमाणपत्र
जमीन की रसीद की स्कैन कॉपी
बैंक पासबुक
जो किसान दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं (बटाईदार)
अपना फोटो
पहचान पत्र (आधार कार्ड या मान्यता प्राप्त)
बैंक पासबुक
धान उत्पादन में उनके द्वारा प्रयुक्त भूमि के रकबे से सबंधित स्व घोषणा पत्र (इस पर वार्ड सदस्य या कृषि सलाहकार की अनुशंसा अनिवार्य है.)
दो दिनों में हो जायेगी तैयारी पूरी
ये बात सही है कि सरकार ने 15 नवंबर से जिलों में धान अधिप्राप्ति के लिए क्रय केंद्र खोलने का आदेश दिया है. दो दिनों में क्रय केंद्र खोलने की सभी तैयारी पूरी कर ली जायेगी. जहां तक पैक्स व व्यापार मंडलों का चयन की बात है, तो जिन्होंने 31 मार्च, 15 तक अपना अंकेक्षण करा लिया है, उन्हें अनिवार्य रूप से धान की खरीद करनी है तथा उन्हें कैश क्रेडिट की सुविधा दे दी जायेगी.
सत्येंद्र कुमार प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी सह एमडी को-ऑपरेटिव, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement