सीवान : मुफस्सिल थाने के जियायं गांव में जमीन विवाद को ले दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक पक्ष के बबन प्रसाद यादव ने शिवजी चौधरी, दिलीप यादव, मनीव यादव व गोविंद कुमार को आरोपित किया है.
वहीं दूसरे पक्ष के शिवजी चौधरी ने बबन चौधरी,हरेराम चौधरी,अमित चौधरी,अनिल चौधरी,विक्की चौधरी व विलास चौधरी को आरोपित किया है.पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
वहीं गोरेयाकोठी थाने के सैदपुरा गांव के जगतकिशोर मिश्र की पत्नी इंद्रावती देवी ने जमीन विवाद में मारपीट के मामले में गांव के ही छह लोगों को आरोपित किया है, जिसमें मनोज तिवारी, टुनटुन तिवारी, संजीव तिवारी,दिलीप तिवारी,राजकिशोर तिवारी व मोहन तिवारी शामिल हैं.