असर रात नौ बजे तक लगी रही कतार, अन्य दिनों से तीन गुना अधिक जमा हुई बैंकों में रकम
Advertisement
बैंकों में जमा हुए “75 करोड़
असर रात नौ बजे तक लगी रही कतार, अन्य दिनों से तीन गुना अधिक जमा हुई बैंकों में रकम सीवान : पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट बंद करने के आदेश के बाद पहले दिन गुरुवार को बैंकों में लगी लोगों की भीड़ कई स्थानों पर रात के नौ बजे तक बनी रही. […]
सीवान : पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट बंद करने के आदेश के बाद पहले दिन गुरुवार को बैंकों में लगी लोगों की भीड़ कई स्थानों पर रात के नौ बजे तक बनी रही. इस दौरान बैंक प्रबंधन के मुताबिक तकरीबन 75 करोड़ रुपये जमा हुए. ये सभी पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट थे. ऐसे में अन्य दिनों के बजाय तीन गुना अधिक रकम जमा की गयी.
शहर व ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद दर्जन भर बैंकों की 201 शाखाओं में नोट बदलने के लिए सुबह से ही भीड़ लगी रही. इस दौरान पांच सौ व दो हजार रुपये के नये नोट नहीं आने से यह नहीं बदला जा सका.लेकिन पांच सौ व एक हजार रुपये के पुराने नोट बदले गये. जिले भर में बैंकों से आयी खबरों के मुताबिक अन्य दिन औसतन जमा राशि पचीस करोड़ रुपये तक की रहती है.
लेकिन पहले दिन सरकार के घोषणा के अनुसार पांच सौ व एक हजार रुपये के पचहत्तर करोड़ रुपये जमा होने का अनुमान है. यह राशि बैंक बंद होने तक और बढ़ सकती है. अग्रणी बैंक प्रबंधक रंजीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शाम के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के कई बैंकों में लोगों की कतार लगी रही.जहां आये सभी ग्राहकों के पांच सौ व एक हजार रुपये के पुराने नोट बदलने के इंतजाम थे. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सभी बैंक में नये नोट उपलब्ध हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement