Advertisement
गोपालगंज से दूसरे जिलों में विद्युत सप्लाइ बंद हो
बैकुंठपुर : विद्युत सप्लाइ की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह ने केंद्रीय मंत्री से मांग की है. बिजली की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ताओं की शिकायत सुन पूर्व विधायक ने पहल शुरू की है. उन्होंने भारत सरकार के विद्युत, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा […]
बैकुंठपुर : विद्युत सप्लाइ की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह ने केंद्रीय मंत्री से मांग की है. बिजली की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ताओं की शिकायत सुन पूर्व विधायक ने पहल शुरू की है.
उन्होंने भारत सरकार के विद्युत, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री को पत्र दिया है. उन्होंने मोतिहारी के अरेराज में निर्माणाधीन ग्रिड में अब तक डबल सर्किट लाइन निर्माण नहीं होने से गोपालगंज जिला सहित निकटवर्ती अन्य जिलों में उत्पन्न विद्युत संकट पर कहा है कि केंद्र सरकार का काम है कि निर्माणाधीन ग्रिड शीघ्र चालू कराये, वरना गोपालगंज से विद्युत सप्लाइ अन्य जिलों में बंद कर उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति का प्रबंध हो.
पूर्व विधायक ने बताया है कि गोपालगंज में 220 एमवी का ग्रिड है, मगर यहां से बेतिया, मोतिहारी, ढाका, रक्सौल, सीवान, मशरक, एकमा, रामनगर व शिवहर में बिजली की आपूर्ति कर दी जाती है. इसके चलते यहां हमेशा समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अरेराज स्थित डबल सर्किट लाइन का निर्माण कार्य जुलाई, 2016 में होना तय था, वह अब तक नहीं हो सका है.
पूर्व विधायक का मानना है कि अरेराज ग्रिड चालू होने से गोपालगंज जिले का विद्युत संकट दूर होता व जिला सहित मशरक व सीवान को भी डिमांड के अनुरूप बिजली मिलती. मालूम हो कि अरेराज में निर्मित ग्रिड भारत सरकार के द्वारा इंटर स्टेट ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के रूप में कार्यान्वित कराया जा रहा है. पूर्व विधायक ने केंद्र सरकार से बिजली संकट की समस्या के समाधान की आवश्यकता जतायी है.
ग्रिड को चालू कराये केंद्र
अरेराज में बन रहे विद्युत ग्रिड को चालू कराने का प्रबंध केंद्र सरकार शीघ्र करे, ताकि गोपालगंज से ली जा रही विद्युत सप्लाइ बच सके. इससे गोपालगंज को भरपूर सप्लाइ मिल सकेगी व अन्य जिलों की भी बिजली समस्या दूर होगी.
मंजीत कुमार सिंह, पूर्व विधायक बैकुंठपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement