सीवान : रविवार को जिला मुख्यालय की दहा नदी के विभिन्न घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा. लगभग 50 हजार की भीड़ होने की उम्मीद है. इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. घाट चकचक हो गये हैं. हर तरफ छठ गीत सुनायी दे रहे हैं.यहां लाइटिंग की भी व्यवस्था की गयी है.
शनिवार की देर शाम तक लोगों ने घाट पर पहुंच कर सिरसोपता को सजाने का कार्य किया. प्रशासन ने सुरक्षा का भी काफी इंतजाम किया है.जाम की समस्या न हो इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है.बड़े वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गयी है. यहां दहा नदी के तट सहित अन्य स्थानों पर पुलवा घाट, शिव व्रत साह घाट, पंचमंदिरा पोखरा, श्रीनगर घाट, महादेवा मिशन, मालवीय नगर पोखरा, नवलपुर घाट, रामनगर घाट पर छठव्रती पहुंचते हैं. यहां चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गयी है.