28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों पर आज उमड़ेंगे व्रती

सीवान : रविवार को जिला मुख्यालय की दहा नदी के विभिन्न घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा. लगभग 50 हजार की भीड़ होने की उम्मीद है. इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. घाट चकचक हो गये हैं. हर तरफ छठ गीत सुनायी दे रहे हैं.यहां लाइटिंग की भी व्यवस्था की […]

सीवान : रविवार को जिला मुख्यालय की दहा नदी के विभिन्न घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा. लगभग 50 हजार की भीड़ होने की उम्मीद है. इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. घाट चकचक हो गये हैं. हर तरफ छठ गीत सुनायी दे रहे हैं.यहां लाइटिंग की भी व्यवस्था की गयी है.

शनिवार की देर शाम तक लोगों ने घाट पर पहुंच कर सिरसोपता को सजाने का कार्य किया. प्रशासन ने सुरक्षा का भी काफी इंतजाम किया है.जाम की समस्या न हो इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है.बड़े वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गयी है. यहां दहा नदी के तट सहित अन्य स्थानों पर पुलवा घाट, शिव व्रत साह घाट, पंचमंदिरा पोखरा, श्रीनगर घाट, महादेवा मिशन, मालवीय नगर पोखरा, नवलपुर घाट, रामनगर घाट पर छठव्रती पहुंचते हैं. यहां चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गयी है.

महत्वपूर्ण नंबर
जिलाधिकारी-9473191273
पुलिस अधीक्षक-9431822990
अपर पुलिस अधीक्षक-9431822001
अनुमंडल पदाधिकारी सदर-9473191275
सिविल सर्जन-9470003788
आपदा प्रभारी-9835414959
अग्निशमन-101
नगर थाना-9431822471
मुफस्सिल थाना-9431844193
महिला थाना-9470865093

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें