35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन के करीबी डब्ल्यू की हो सकती है गिरफ्तारी

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पूछताछ के लिए 24 घंटे में हाजिर होने की सीमा खत्म होने के बाद हमीद रजा खान उर्फ डब्ल्यू खान पर अब सीबीआइ टीम ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. सीबीआइ टीम डब्ल्यू खान के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी करने का आवेदन दे […]

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पूछताछ के लिए 24 घंटे में हाजिर होने की सीमा खत्म होने के बाद हमीद रजा खान उर्फ डब्ल्यू खान पर अब सीबीआइ टीम ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. सीबीआइ टीम डब्ल्यू खान के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी करने का आवेदन दे सकती है. इसको लेकर डब्ल्यू खान के अन्य करीबियों के बीच भी हड़कंप मचा हुआ है. डब्ल्यू खान को पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन का करीबी कहा जाता है.

तीन माह के अंदर जांच पूरा करने के सुप्रीम कोर्ट निर्देश के बाद छापेमारी तेज हो गयी है. जानकारों का कहना है कि इसी क्रम में सीबीआइ ने एमएच नगर थाने के शेखपुरा गांव में डब्ल्यू खान के घर दस्तक दी थी. लेकिन, उनसे मुलाकात नहीं होने पर परिजनों से 24 घंटे में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का फरमान सीबीआइ ने जारी किया था.

भले ही अभी सीबीआइ के रिकाॅर्ड में राजद नेता हमीद रजा खान उर्फ डब्ल्यू खान का नाम नहीं आया है, लेकिन पूछताछ के लिए नोटिस जारी होने के बाद हड़कंप मच गया है. इस मामले में सीबीआइ के एक अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने कुछ कहने से इनकार किया.

आपत्तिनजक पोस्ट डालने के दो आरोपित पकड़ाये : बड़हरिया थाना क्षेत्र के औराई गांव के दो युवकों के व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में गुरुवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों संदिग्धों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया. इसके पूर्व अफवाहों के चलते तनाव फैलने की आशंका में प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बाधित कर दी थी. स्थिति सामान्य होने के बाद दूसरे दिन इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें