रघुनाथपुर : कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से नहाय-खाय के साथ शुरू होनेवाला लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से शुरू हो गया़ परंपरानुसार चतुर्थी को छठव्रती अपने घर को पर्व के लिए पूरी तरह से साफ-सुथरी कर स्नान आदि कर शुद्ध भोजन ग्रहण करते है़ं रघुनाथपुर सहित प्रखंड के सभी गावों में छठव्रतियों ने इस नियम का पालन करते हुए शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ इस
महापर्व की शुरुआत की़ ऐसी मान्यता है कि इस कठिन व्रत का पालन करने से सभी दुखों से छुटकारा मिलता है़ वहीं, रविवार को होनेवाली छठ पूजा के लिए रघुनाथपुर बाजार पूरी तरह से सज गया है़ नारियल, सूप, नींबू, अनन्नास, केला आदि अन्य पूजन सामग्रियों से पूरा बाजार पटा पड़ा है़ प्रखंड मुख्यालय से नवादा मोड़ तक सैकडों छोटी-बड़ी दुकानें लगी है़ं प्रखंड के विभिन्न गावों से छठव्रत या उनके परिजनों द्वारा फलों की खरीदारी की जा रही है़