बसंतपुर/सिसवन/नौतन : लोक आस्था का महापर्व छठ आते ही छठ घाटों की सफाई में लोग जुटे हुए हैं. इसी के तहत प्रखंड के धमई नदी के किनारे स्थित सिपाह छठ घाट, करही घाट, गंगा बाबा मठ के पास के छठ घाट का मुआयना अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को किया. सफाई को लेकर आपस में विचार-विमर्श भी किया. पूजा के दौरान लाइट की भी व्यवस्था लोगों द्वारा की जा रही है. घाटों पर पूजा के दिन पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी. मौके पर बीडीओ किशोर कुमार, सीओ रंजीत कुमार, प्रखंड प्रमुख शशिकांत सिंह, उपप्रमुख कन्हैया यादव, राजेश कुमार, मो. अली आदि मौजूद थे.
सिसवन में बखरी पंचायत के मुखिया रूपेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह के नेतृत्व में पंचायत के नंदा मुड़ा काली स्थान, नया पोखरा स्थित छठ घाट की सफाई की. वही घाटों पर लाइट, रोलेक्स, सजावट की सारी व्यवस्था की जा रही है. मौके पर राजकुमार सिंह, रामबहादुर सिंह सुदर्शन बैठा, सुरेंद्र भगत, चंद्रिका साह, पूर्व जिला परिषद नागेंद्र सिंह,
रजनीश सिंह, अशोक साह, अशोक गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, प्रभात कुमार सिंह, प्रभाष साह मौजूद रहे. नौतन प्रखंड के नौतन पंचायत के मुखिया कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में गुरुवार को छठ घाट की सफाई का कार्य शुरू किया गया. सोना नदी घाट, सिसवां अंकड़वा घाट, जगदीशपुर हनुमान मंदिर घाट, पिपरा छठ घाट, बंकुल घाट समेत क्षेत्र के सभी छठ घाट की सफाई में सभी लोग मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. इस मौके पर विनोद प्रसाद, अनिल वर्मा, नंदजी प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद समेत उपस्थित थे.