दरौंदा़ : प्रखंड के शेरही गांव में गोर्वधन पूजा के अवसर पर 1977 से चली आ रही परंपरा के मुताबिक उमाशंकर महावीरी मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक कौशलेंद्र प्रसाद शाही उर्फ बबुआजी ने मंगलवार की संध्या दीप प्रज्वलित कर किया़ मौके पर उन्होंने कहा कि उपासना व मेला महज बहाना है़ असली काम आपसी सद्भाव को बढ़ाना है़ परस्पर प्रेम की भावना पैदा करना उपासना का असली उद्देश्य है़
जाति, धर्म मजहब आपस में बैर रखना नहीं सिखाते़ विभिन्न गांवों से आये अखाड़े ने मेले में अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया़ इस दौरान चांद परसा, उस्ती, मंछा, कोड़र, दपनी, मठिया, शेरही आदि गांवों से आये अखाड़ों को पुरस्कृत भी किया़ समारोह को भाजपा नेता चंद्रविजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव, मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह, मुखिया पूनम राय विद्यार्थी, जिला पार्षद हितेष कुमार, एमएलए प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, कपिलदेव सिंह, नागेंद्र सिंह, केशव राम ने संबोधित किया़ संचालन पूर्व मुखिया मनोज राय विद्यार्थी ने किया़