17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतरंगी रोशनी से नहाया दरौंदा गांव, बनायी रंगोली

दरौंदा : दीपों के पर्व दीपावली का त्योहार रविवार को प्रखंड मुख्यालय सहित दरौंदा, पिपरा, कोडारी, रामाछपरा, दवनछपरा, बगौरा, टेसुआर, भीखाबांध, जलालपुर, रामगढ़ा, रामसापुर सहित सभी गावों में धूमधाम से मनायी गयी. शाम होते ही दीप जलाने का सिलसिला शुरू हो गया़ घर के मुड़ेर के साथ स्वागत द्वार पर दीपों की सुंदर लड़ियां और […]

दरौंदा : दीपों के पर्व दीपावली का त्योहार रविवार को प्रखंड मुख्यालय सहित दरौंदा, पिपरा, कोडारी, रामाछपरा, दवनछपरा, बगौरा, टेसुआर, भीखाबांध, जलालपुर, रामगढ़ा, रामसापुर सहित सभी गावों में धूमधाम से मनायी गयी. शाम होते ही दीप जलाने का सिलसिला शुरू हो गया़ घर के मुड़ेर के साथ स्वागत द्वार पर दीपों की सुंदर लड़ियां और टिमटिमाती रंगबिरंगी इलेक्ट्रिक झालरों ने जहां सतरंगी रोशनी बिखेरी, वहीं आतिशबाजी की गूंज प्रखंड से लेकर देहाती क्षेत्र तक गूंजती रही.

देर रात तक उत्सव व उमंग का माहौल रहा, इसके पहले लोगों ने अपने-अपने घरों में परंपरागत तरीके से लक्ष्मी गणेश की पूजा की़ लोगों ने अपने अपने घरों के सामने रंग-बिरंगी रंगोलिया भी बनायीं. वहीं, भवानी मोड़ के समीप मां काली पूजा समिति के तत्वावधान में दीपावली की मध्य रात्रि मां काली की पूजा-अर्चना की गयी. यह पूजा चार दिनों तक चलेगी. पूजा-अर्चना के बाद मां काली की मूर्ति का विसर्जन किया जायेगा़ पूजा-अर्चना विश्वनाथ पाठक की देख-रेख में की गयी. इस दौरान अतरसन, टेसुआर, दर्शनी, रामा छपरा, दवन छपरा, मंछा, कोड़र, दपनी, उस्ती सहित आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

इस मौके पर छठू पाठक, सोनू पाठक, संजय पाठक, सुमन मिश्र, अवध प्रसाद, संजय यादव, सरपंच सावित्री, वीरू राज, मूंगालाल प्रसाद, मुकेश कुमार मोदी, राजेश प्रसाद सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें