दरौंदा : दीपों के पर्व दीपावली का त्योहार रविवार को प्रखंड मुख्यालय सहित दरौंदा, पिपरा, कोडारी, रामाछपरा, दवनछपरा, बगौरा, टेसुआर, भीखाबांध, जलालपुर, रामगढ़ा, रामसापुर सहित सभी गावों में धूमधाम से मनायी गयी. शाम होते ही दीप जलाने का सिलसिला शुरू हो गया़ घर के मुड़ेर के साथ स्वागत द्वार पर दीपों की सुंदर लड़ियां और टिमटिमाती रंगबिरंगी इलेक्ट्रिक झालरों ने जहां सतरंगी रोशनी बिखेरी, वहीं आतिशबाजी की गूंज प्रखंड से लेकर देहाती क्षेत्र तक गूंजती रही.
देर रात तक उत्सव व उमंग का माहौल रहा, इसके पहले लोगों ने अपने-अपने घरों में परंपरागत तरीके से लक्ष्मी गणेश की पूजा की़ लोगों ने अपने अपने घरों के सामने रंग-बिरंगी रंगोलिया भी बनायीं. वहीं, भवानी मोड़ के समीप मां काली पूजा समिति के तत्वावधान में दीपावली की मध्य रात्रि मां काली की पूजा-अर्चना की गयी. यह पूजा चार दिनों तक चलेगी. पूजा-अर्चना के बाद मां काली की मूर्ति का विसर्जन किया जायेगा़ पूजा-अर्चना विश्वनाथ पाठक की देख-रेख में की गयी. इस दौरान अतरसन, टेसुआर, दर्शनी, रामा छपरा, दवन छपरा, मंछा, कोड़र, दपनी, उस्ती सहित आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.