महाराजगंज : शहर के सिहौता बाजार स्थित पॉपुलर चश्मा घर में मुकेश कुमार के नाम पर उपभोक्ता संख्या 8713/एसडब्लू 155756 है. मीटर में रीडिंग 480 अंकित है, जबकि मीटर रीडर द्वारा 4757 यूनिट का रिपोर्ट बिजली विभाग को दी गयी, जिसका बिजली बिल कार्यालय द्वारा 26 हजार 451 उपभोक्ता को उपलब्ध कराया गया है.
इसकी शिकायत उपभोक्ता ने विभाग के जूनियर अभियंता नीरज कुमार को दी. जेइ ने मीटर रीडिंग की सुधार का प्रतिवेदन पत्रांक 150, दिनांक एक अक्तूबर ,2016 को सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल महाराजगंज को भेजा है. बावजूद इसके अभी तक बिल सुधार की कार्रवाई नहीं की गयी है.