सीवान : लोक अास्था का महापर्व छठ आने के करीब है. ऐसे में लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच शुक्रवार को डीएम महेंद्र कुमार ने शहर के छठ घाटों का निरीक्षण कर सफाई का निर्देश देते हुए सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से पूरी निगरानी करने का मातहतों को निर्देश दिया. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि इसको लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा, जहां से माॅनीटरिंग की जा सके. दाहा नदी में खतरे के निशान के समीप पानी अधिक होने पर लाल झंडा लगाया जायेगा. साथ ही तट की बांस से बैरिकेडिंग की जायेगी. निरीक्षण के दौरान एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव, कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. जिलाधिकारी ने
नगर के श्रीनगर घाट, पुलवा घाट, पंचमंदिरा घाट, महादेवा घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण कर सफाई कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. घाट जहां क्षतिग्रस्त हो गया है, वहां मरम्मत करायी जायी. नगर की दाहा नदी स्थित पुलवा घाट पर नगर पर्षद के मजदूरों ने अभियान चला कर सफाई की. इस दौरान नदी में जाने के लिए कई जगह पर अस्थायी सीढ़ी भी बनायी गयी.
श्रद्धालुओं की भीड़ भी यहां ज्यादा लगती है. सफाई को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने भी मजदूरों को निर्देश दिया है.