27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूल संचालक की संदिग्ध हालात में मौत

तरवारा (सीवान) : जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार के निजी स्कूल के संचालक एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता नारायण कुमार की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मौत को लेकर हत्या व आत्महत्या के बीच गुत्थी उलझी है. लेकिन परिजनों द्वारा पुलिस से कोई शिकायत न किये […]

तरवारा (सीवान) : जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार के निजी स्कूल के संचालक एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता नारायण कुमार की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मौत को लेकर हत्या व आत्महत्या के बीच गुत्थी उलझी है. लेकिन परिजनों द्वारा पुलिस से कोई शिकायत न किये जाने से मामला और गहराता जा रहा है. बुधवार को उप मुखिया वशिष्ठ प्रसाद के साथ हुई पंचायत के बाद परिजनों द्वारा अपने बेटे की हत्या करने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना देने की बात कही जा रही है

जीबी नगर थानाक्षेत्र के कैथी गांव के अशेश्वर सिंह के बेटे नारायण कुमार तरवारा बाजार पर स्कूल चलाते थे. मंगलवार की देर शाम जब उनसे मिलने उनके पहचान का कोई स्कूल पहुंचा तो वह वहां मृत पड़े हुए थे. नारायण का शव पंखे से लटके होने की बात कही जा रही है. उनके साथी बाइक से शव लेकर उसके पैतृक गांव कैथी पहुंचे. जहां आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया. लोगों का कहना है कि मृतक कर्ज के बोझ से दबा हुआ था.
बकायेदारों के आये दिन तगादा के चलते विद्यालय में कई बार विवाद भी हुआ था. इस कारण नारायण तनाव में रहता था. मृतक का बड़ा भाई रविंद्र सिंह भी स्कूल की ही गाड़ी चलाता है. वहीं छोटा भाई संतोष सिंह स्कूल की देखरेख करता है. फिलहाल मौत के कारणों को लेकर परिजन भी कतराते रहे. जीबी नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है. तहकीकात के बाद ही मामले का खुलासा होगा.
स्कूल कक्ष में ही अचानक मौत के बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
मृतक नारायण कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें