मैरवा : नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसा निकाल रहे दो उपभोक्ताओं का एटीएम कार्ड का पिन चुरा कर साइबर क्राइम करने वाले गिरोह के एक युवक को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया़ पूछताछ के दौरान उससे कई अहम सुराग पुलिस को मिले हैं. अंतरप्रांतीय गिरोह के सदस्य इस क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना है़
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक रामदुलार साहनी उत्तर प्रदेश के देवरीया जिले के भाटपार रानी क्षेत्र के बड़कागांव का रहने वाला है़ उसने गत दिनों पीएनबी के एटीएम से पैसा निकाल रहे एक ग्राहक का एटीएम कार्ड पिन मोबाइल से फोटोग्राफी कर अपने गिरोह के दिल्ली स्थित एक सदस्य को भेज दिया,
उसने नेट बैंकिंग से खरीदारी कर चुपचुपवा के रवि कुमार व डोमडीह के दिलीप कुमार के खाते से नौ हजार आठ सौ व नौ हजार उड़ा लिये़ उसने ऐसे कई और साइबर क्राइम की संलिप्तता स्वीकार की है़ पुलिस को उसने कई लोगों के नाम बताये हैं, जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल गिरफ्तार युवक पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है़