सीवान : पुलिस द्वारा दरौली के बवना बाजार में पकड़े गये पांच अपराधियों में अरुण कुमार अपने गिरोह का मुख्य सरगना है. पुलिस को दिये अपने बयान में गिरफ्तार अरुण ने स्वीकार किया है कि गोरखपुर व देवरिया से लूटी गयी करीब 50 बाइकों की एक खेप वह नेपाल पहुंचा चुका है. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अरुण को कारबाइन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसका मुख्य काम अपने गिरोह का संचालन करना तथा हथियार की सप्लाइ करना है.
सीवान पुलिस को भी इसकी कई मामलों में तलाश थी. कुख्यात अपराधी सतीश जायसवाल पर कई लूट व डकैती की घटनाएं उत्तर प्रदेश में दर्ज है. यह आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है. सतीश ने धर-पकड़ के दौरान यूपी के सिपाही राजेश पर हत्या करने की नीयत से पिस्तौल तान दी थी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अच्छेलाल निषाद बड़े पैमाने पर गाड़ियों का चोरी करता था. अच्छे लाल ने बताया कि नेपाल में चार्ली नाम के व्यक्ति को हाल ही में करीब 50 बाइकें बेची गयी हैं.