सीवान : मंगलवार को प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत में चल रहे हरिहांस तेजाब कांड के बचाव पक्ष के साक्ष्य की प्रक्रिया पूरी हो गयी. अब कोर्ट में अभियोजन की तरफ से अगली तिथि को बहस की प्रक्रिया शुरू होगी. हुसैनगंज थाने के हरिहांस गांव के आरिफ अशरफ की बेटी तुब्बा तबस्सुम को कोचिंग में जाते समय बदमाशों ने तेजाब फेंक कर गंभीर रूप से झुलसा दिया था.
यह घटना 26 सितंबर, 2012 की है. इस घटना में गांव के ही मनीष कुमार, गुलाम शेख, आरिफ इरशाद व मो. दानिश आरोपित हैं. चारों आरोपित मंडल कारा में बंद हैं. इस मामले में चल रही अदालत की कार्रवाई के तहत बचाव पक्ष के साक्ष्य की प्रक्रिया पूरी हो गयी. अब अगली तिथि को अभियोजन पक्ष की तरफ से अधिवक्ता बहस करेंगे. साक्ष्य की प्रक्रिया के दौरान अपर लोक अभियोजक रवींद्र नाथ शर्मा व सूचक की तरफ से अधिवक्ता अरुण शर्मा तथा बचाव पक्ष की तरफ से नवेंदु श्रीवास्तव दीपक मौजूद रहे.