पुलिस पर लगाया एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप
गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरे लोग
सीवान : मुफस्सिल थाने के टड़वा में विवादित जमीन के मामले में पुलिस द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार करने के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के सड़क जाम करने से सीवान- गोपालगंज मार्ग चार घंटे तक बाधित रहा.
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे ही टड़वा स्थित सीवान- गोपालगंज मार्ग को जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे ग्रामीणों का आरोप था कि शव दफनाये जानेवाले गांव की जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाहते हैं. जमीन पर मौजूद हरा पेड़ जबरन काट लिया गया.
इसके बाद पुलिस पेड़ की चोरी का फर्जी मुकदमा दर्ज कर अब प्रताड़ित कर रही है. ग्रामीण खूबलाल चौधरी के बेटे किशुन चौधरी व किताब नट के बेटे छोटे नट को बिना शर्त रिहा करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि फर्जी बैनामा कराने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी. अब उसके पक्ष में पुलिस प्रशासन खड़ा है. प्रदर्शनकारियों ने फर्जीवाड़ा करने के मामले की जांच कर निर्दोषों को मुक्त करने व फर्जीवाड़े के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
प्रदर्शन में राजू कुमार, संजय कुमार, श्रीकिशुन यादव, दीपक कुमार, जितेंद्र यादव, धर्मेंद्र, रामजी चौधरी, नागेंद्र कुमार, बबलू, रामबाबु यादव, योगेंद्र यादव, रंजीत यादव, शिवपूजन प्रमुख रूप से शामिल रहे. अंत में मौक पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. उधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 513/14 में धारा 379 के तहत खूबलाल चौधरी के बेटे किशुन चौधरी व किताब नट के बेटे छोटे नट को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.