28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

39 बोतल अंगरेजी शराब जब्त

पचरुखी : सूबे में पूर्णत: शराबबंदी के बाद जिले में शराब की तस्करी का धंधा जोरों पर है. इस काम में शामिल लोग अपने-अपने तरीके के शराब की तस्करी कर जहां मोटी रकम कमा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार व प्रशासन को खुली चुनौती भी पेश कर रहे हैं. शुक्रवार की रात्रि गुप्त सूचना […]

पचरुखी : सूबे में पूर्णत: शराबबंदी के बाद जिले में शराब की तस्करी का धंधा जोरों पर है. इस काम में शामिल लोग अपने-अपने तरीके के शराब की तस्करी कर जहां मोटी रकम कमा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार व प्रशासन को खुली चुनौती भी पेश कर रहे हैं.

शुक्रवार की रात्रि गुप्त सूचना के बाद थाना क्षेत्र के रथवलिया गांव से पुलिस की कार्रवाई में पकड़ी गयी 39 बोतल अंगरेजी शराब ने कई सवालों को खड़ा कर दिया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह शराब तस्कर के घर से बरामद हुई. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस धंधे में शामिल किसी दूसरे व्यक्ति ने ही पुलिस को अनबन होने पर इसकी सूचना दी होगी. फिलहाल पुलिस तस्कर कमल शर्मा को गिरफ्तार कर अन्य पहलुओं की जांच कर रही है तथा इसमें शामिल और लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने बताया कि तस्कर कमल शर्मा को जेल भेज दिया गया है.
शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार : महाराजगंज . शहर के नखास चौक से अहले सुबह महाराजगंज के थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने दल-बल के साथ छापेमारी कर शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नखास चौक पर शराब की खेप आ रही है. सूचना मिलते ही छापेमारी की गयी. मौके पर 175 एमएल की चार पेटी आरएस व तीन धंधेबाज क्रमश: राजेश चौधरी-बालबंगरा, राजू प्रसाद-नखास चौक, सुनील कुमार-बेलदारी टोला पकड़े गये. शनिवार को तीनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें