रघुनाथपुर/सीवान. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने थाने के फमीरा गांव में छापेमारी कर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करनेवाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस ने तीस पासपोर्ट, एक मोबाइल तथा 68 सौ रुपये बरामद किये. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम ब्रजेश कुमार सिंह है, जो स्व. रामनाथ सिंह का पुत्र है. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के तरकुलवा थाने के पिपरहियां निवासी राम कृपाल चौहान के पुत्र राजश्री चौहान ने थाने में शिकायत कर ब्रजेश कुमार पर विदेश भेजने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से तीस हजार रुपये ठगने व विदेश भेजने के लिए वीजा नहीं देने का अारोप लगाया था.
थानाध्यक्ष ने इस संबंध में कांड संख्या 120/16 दर्ज किया था. एसपी ने बताया कि वादी द्वारा बताया गया कि अभियुक्त ने गोरखपुर में पी वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड करके अपना कार्यालय खोला था. उसने विदेश भेजने के नाम पर तीस-तीस हजार रुपये जमा करवाये थे. करीब 15 दिनों पूर्व ही वह अपना कार्यालय बंद कर रघुनाथपुर आ गया था. जब वादी व अन्य लोगों के द्वारा वीजा की मांग की गयी, तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अब कोई विदेश नहीं जायेगा. वे लोग एक-एक हजार रुपये लेकर आएं और अपना-अपना पासपोर्ट ले जाएं.
जब वादी व अन्य लोग एक-एक हजार रुपये लेकर आये तथा अपना पासपोर्ट मांगा, तो अभियुक्त ने पांच हजार रुपये की मांग की. इसके बाद वादी राजश्री चौहान ने रघुनाथपुर थाने में रपट दर्ज करायी. पुलिस ने प्रथमदृष्टया ब्रजेश कुमार सिंह को दोषी पाते ही हुए छापेमारी कर गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि अन्य संलिप्त लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.