बड़हरिया. प्रखंड के कुड़वां गांव का एक युवक आठ माह से सउदी अरब में फंसा हुआ है. विदित हो कि कुड़वां गांव के शेख फैयाज सिद्दीकी का पुत्र मो शब्बू (25) करीब ढाई साल पहले बतौर हाउस इलेक्ट्रीशियन सऊदी अरब के बेलादीन विटी कंपनी में गया था. करीब 22 महीने तक तो सबकुछ ठीक-ठाक रहा. लेकिन उसके बाद शब्बू से उसके परिजनों से वार्ता ही नहीं हो पायी.
अलबत्ता आठ माह पूर्व जब मो शब्बू से बात हुई, तो उसने अपनी परेशानियां सुनाते हुए अपने पिता शेख फैयाज सिद्दीकी से जल्द घर बुला लेने की गुजारिश की थी व अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा था कि वह काफी दिक्कतों का सामना कर रहा है.
कंपनी बंद हो चुकी है व उसके पास पैसे भी नहीं हैं. इसी दौरान शब्बू ने विदेश मंत्रालय से संपर्क कर अपनी आपबीती सुनायी थी. लेकिन उसे न तो कोई राहत मिल पायी व न वह घर वापस आ सका. इधर शेख फैयाज सिद्दीकी ने स्थानीय सांसद व विदेश मंत्री से अपने बेटे की सकुशल वापसी कराने की फरियाद की है.