सीवान : पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े 28 मामलों कि सुनवाई गुरुवार को नहीं हो सकी. विशेष न्यायालय के न्यायाधीश का पद विगत दो माह से रिक्त है. इसके चलते शहाबुद्दीन से जुड़े मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पा रही है. सुनवाई के लिए प्रभारी कोर्ट संदीप कुमार द्वारा अगली तिथि 3 नवंबर निर्धारित की गयी है. हाइकोर्ट के आदेश पर विगत दस वर्ष पहले से मंडल कारा, सीवान में गठित विशेष न्यायालय में शहाबुद्दीन से जुड़े मामलों की सुनवाई चल रही है.
दो माह पूर्व विशेष न्यायालय में तैनात चतुर्थ अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव का स्थानांतरण पटना व्यवहार न्यायालय में हो गया है. वहीं, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव की पदोन्नति यहां सब जज आठ के पद पर हो गया. वर्तमान में विशेष न्यायालय में न्यायाधीश का पद रिक्त है. इसके चलते शहाबुद्दीन से जुड़े मामले की सुनवाई बाधित है. न्यायाधीश की तैनाती के लिए हाइकोर्ट के आदेश का इंतजार है.