तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के कालाडुमरा गांव स्थित गंडकी नदी से बुधवार की देर रात्रि पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया. व्यक्ति की उम्र करीब 55 वर्ष बतायी जा रही है. शव बरामदगी की सूचना से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों का कहना है कि किसी अापराधिक संगठनों द्वारा उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को पानी में फेंका गया है.
वहीं, पुलिस बरामद शव किसी विक्षिप्त व्यक्ति का बता रही है. पुलिस ने बरामद शव का पोस्टमार्टम करा वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मुसलिम रीति रिवाज के तहत दफन कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एक यूडी केस दर्ज कर मामले के छानबीन में जुट गयी है.