17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब टोका फंसानेवालों का कटेगा कनेक्शन

सीवान : टोका फंसा कर बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जायेगा. जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश देते हुए टोका फंसाने की परंपरा को खत्म करने का निर्देश दिया है. जिला पदाधिकारी श्री कुमार विद्युत टास्क फोर्स की साप्ताहित बैठक के दौरान यह निर्देश दिया है. […]

सीवान : टोका फंसा कर बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जायेगा. जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश देते हुए टोका फंसाने की परंपरा को खत्म करने का निर्देश दिया है. जिला पदाधिकारी श्री कुमार विद्युत टास्क फोर्स की साप्ताहित बैठक के दौरान यह निर्देश दिया है.

पूर्व में अक्सर टोका फंसाने के कारण तार टूटने की सूचना मिलती रही है साथ ही बिजली की चोरी भी टोका फंसा कर ही किया जाता है. जिससे कई घटनाएं हो चुकी है. बैठक के दौरान डीएम ने इस परंपरा को खत्म करने की दिशा में तत्काल कारगर कदम उठाने का निर्देश सहायक विद्युत अभियंता को दिया है.

बैठक के बाद सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार रजक ने बताया कि एक सप्ताह के बाद अभियान चलाकर टोका फंसाने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास तार की उपलब्धता होगी उनका कनेक्शन डीपी बाक्स से प्रदान किया जायेगा. बैठक में जिला पदाधिकारी ने निजी जनरेटर संचालकों के तार को विभाग के पोल से हटाने का निर्देश दिया है. इस पर तत्काल अमल करने को कहा है. इस मौके पर बिजली विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

जिला पदाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें