तरवारा : जी बी नगर थाना पुलिस ने पचरुखी थाना पुलिस के सहयोग से बाइक लूट कांड के नामजद आरोपित पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव निवासी मुकेश यादव को मंगलवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए उसके घर से सोने के दौरान धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपित को बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में भेजा गया जहां से जज ने जेल भेज दिया.
बतादें की जी बी नगर थाना क्षेत्र के फलपुरा गांव स्थित भजुवा पुल के पास 11 जुलाई को फलपुरा गांव निवासी छबीला यादव के पुत्र विकास यादव की बाइक लूट लिया गया था. जिसमें विकास कुमार के द्वारा स्थानीय थाना में थाना कांड संख्या 156/16 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी गयी थी. दर्ज कांड के अनुसंधान कर्ता अवधेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट कांड में सम्मिलित फलपुरा गांव के राकेश यादव, सकरा गांव के विनीत कुमार सिंह उर्फ बदरी उर्फ विधायक व पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी शहाबु उर्फ पवन सिंह को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की लूट कांड के बाद पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया .