Advertisement
शराब के साथ 20 गिरफ्तार
सीवान : उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात यूपी सीमा से 82 लीटर शराब के साथ 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर शराब पीने व तस्करी करने का आरोप है. यह जांच उत्पाद विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रकाश के नेतृत्व में हुई. यह छापेमारी शाहपुर, स्याहीपुल, धरनी छापर के पास हुई. […]
सीवान : उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात यूपी सीमा से 82 लीटर शराब के साथ 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर शराब पीने व तस्करी करने का आरोप है. यह जांच उत्पाद विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रकाश के नेतृत्व में हुई. यह छापेमारी शाहपुर, स्याहीपुल, धरनी छापर के पास हुई. उन्होंने बताया कि 64 लीटर देशी व 18 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई.
पकड़े गये लोगों में यूपी के देवरिया जिले के भटनी के बनारसी मधेशिया, बनकटा थाने के जैतपुर के जितेंद्र राजभर, चौलिया पांडे के हरिचंद राजभर, अकतही बाजार के विजय चौहान, खामपार के सरैया गांव के धर्मपाल गुप्ता, बासोपटी के रामपूजन शर्मा, सलेमपुर के मुकेश चौहान, हुसैनगंज थाने के प्रतापपुर गांव के अबरार अहमद, मैरवा थाने के सुमेरपुर के आनंद कुमार, गोपालगंज जिले के उचकागांव थाने के बरारी जगदीश के अली हुसैन, हथुआ थाने के मिर्जापुर के अमलेश राय, सुशील कुमार ठाकुर, मुफस्सिल थाने के अमरौली के चंदमा यादव, सराय ओपी थाने के मकदुम सराय के मो. कलीम, आबिद हुसैन, पूर्णिया जिले के बड़हरा के गोपाल कुमार यादव, नौतन थाने के हरपुर के दिलीप कुमार, शाहपुर के सुभाष गौड़, नारायणपुर के राजू सिंह, लालजी यादव शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement