Advertisement
टैक्सी चालक से पूर्व मुखिया ने रुपये छीने
बड़हरिया. मूर्ति विसर्जन के दिन बड़हरिया बाजार में एक टैक्सी चालक ने पूर्व मुखिया सहित तीन पर मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है. बड़हरिया पुरानी बाजार के स्व इसलाम मियां के पुत्र व टैक्सी ड्राइवर साहेब राजा ने पुलिस को दिये अपने आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की शाम को […]
बड़हरिया. मूर्ति विसर्जन के दिन बड़हरिया बाजार में एक टैक्सी चालक ने पूर्व मुखिया सहित तीन पर मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है. बड़हरिया पुरानी बाजार के स्व इसलाम मियां के पुत्र व टैक्सी ड्राइवर साहेब राजा ने पुलिस को दिये अपने आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की शाम को वह टैक्सी पर सवारी बैठा कर गोपालगंज रोड में जा रहा था कि बड़हरिया गांव के खातिम खान के घर के पास मूर्ति विसर्जन का अखाड़ा गुजर रहा था.
गाड़ी साइड करने के बावजूद मेरे साथ मारपीट की गयी. उसने आरोप लगाया है कि उससे चार हजार रुपये के साथ ही मोबाइल छीन लिये गये. पुलिस ने थाना कांड संख्या-206/16 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसमें बड़हरिया गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, राजा कुमार, प्रदीप कुमार आदि को आरोपित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement