21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 150 लोगों ने किया रक्तदान

सीवान : नगर के टाउन हाल में रविवार को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भारतीय रेड क्रास सोसाइटी शाखा सीवान के लोगों ने भी भाग लिया. शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने फीता काट कर किया. अतिथि का स्वागत संयोजक रमेश सिंह ने […]

सीवान : नगर के टाउन हाल में रविवार को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भारतीय रेड क्रास सोसाइटी शाखा सीवान के लोगों ने भी भाग लिया. शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने फीता काट कर किया.
अतिथि का स्वागत संयोजक रमेश सिंह ने गुल दस्ता देकर किया. इस दौरान लगभग 150 लोगों ने रक्तदान किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे शिविर का आयोजन समय-समय में पर होना चाहिए, ताकि इससे निर्धन व बेसहारा लोगों को मदद मिलेगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन के जोनल इंचार्ज एनकेपी वर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन से जुड़े भाई व बहनों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यह मिशन सचमुच मानवता के पाठ पढ़ता है. इस कार्यक्रम में जामो, महाराजगंज, बसंतपुर, चैनपुर के सबसे अधिक लोगों ने भाग लिया और रक्तदान किया. मौके पर मुखी डाॅ रामदर्शन, कैलाश, अमरजीत, जयकिशोर,बहन उर्मिला, दिना नाथ, संजय सुमन ने कहा कि आज सत्य गुरु माता सबिंदर हरदेव की क्षत्र छाया में यह मिशन आगे बढ़ रहा है.
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन बहन उर्मिला व संचालन संजय सुमन ने किया. मौके पर सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद झा,रेड क्रास सोसाइटी शाखा सीवान के सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह, श्याम सुंदर सोमानी, ओम प्रकाश मिश्र, राजीव रंजन राजू, डाॅ अनिल कुमार सिंह, सतीश कुमार पांडे, अब्दुल झनान, विनोद कुमार सिंह, मो.मोबिन, दूध नाथ सिंह उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें