सीवान : जिला पार्षद की सात स्थायी समितियों का अध्यक्ष संगीता देवी द्वारा गठन कर दिया गया है. इसको लेकर उपविकास आयुक्त ने पत्र निकाल कर सभी पार्षद को जानकारी दे दी है. 23 जुलाई को हुई बैठक में सात स्थायी समितियों का गठन करने का निर्णय हुआ था. इसके बाद सामान्य स्थायी समिति, वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति, उत्पादन समिति, सामाजिक न्याय समिति, शिक्षा समिति, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं स्वच्छता समिति, लोक कार्य समिति का गठन किया गया है.
इसमें सामान्य स्थायी समिति के पदेन अध्यक्ष जिला पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी व सदस्य जिला पार्षद बबुन देवी, उमा देवी ,उषा देवी, सुमैला परवीन, वित्त अंकेक्षक एवं योजना समिति के पदेन अध्यक्ष जिला पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी व सदस्य जिला पार्षद सुशीला देवी, नीरज कुमार, ललन यादव, आसेया खातून, उत्पादन समिति के पदेन अध्यक्ष जिला पर्षद के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय व सदस्य जिला पार्षद समरजीत सिंह, शकुंतला देवी, सीमा देवी, प्रीति कुशवाहा, सामाजिक न्याय समिति के पदेन अध्यक्ष जिला पार्षद हितेश कुमार व सदस्य जिला पार्षद सुगशुल निशा,
उमरावती देवी, पिंकी देवी, उपेंद्र साह गोड़, शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद व सदस्य जिला पार्षद चंदिका राम, योगेंद्र यादव, प्रमोद कुमार ,सुशील कुमार ,लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं स्वच्छता समिति की पदेन अध्यक्ष जिला पार्षद दुर्गावती देवी, सदस्य जिला पार्षद प्रदुम्न राय, गुड़िया देवी, सोहिला गुप्ता, कुमारी प्रतिमा, लोक कार्य समिति के पदेन अध्यक्ष जिला पार्षद संतोष कुमार, सदस्य जिला पार्षद राजबली मांझी, अर्चना देवी, खादिम अंसारी, रोजयदा खातून को बनाया गया है.