21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन दुकानों से केरोसिन वितरण में दूसरी बार कटौती

सीवान : नवितरण प्रणाली के दुकानों से परिवारों को मिलनेवाले सब्सिडीयुक्त केरोसिन के आवंटन में चार माह के अंदर दूसरी बार कटौती से उपभोक्ता नाराज हैं. इसके चलते सभी वर्ग को अनिवार्य रूप दिये जानेवाले केरोसिन में कमी करने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. आंकड़ों में गौर करें, तो जिले को आवंटित होनेवाले […]

सीवान : नवितरण प्रणाली के दुकानों से परिवारों को मिलनेवाले सब्सिडीयुक्त केरोसिन के आवंटन में चार माह के अंदर दूसरी बार कटौती से उपभोक्ता नाराज हैं. इसके चलते सभी वर्ग को अनिवार्य रूप दिये जानेवाले केरोसिन में कमी करने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. आंकड़ों में गौर करें, तो जिले को आवंटित होनेवाले केरोसिन में भारी कटौती पिछले चार माह में की जा चुकी है.

मौजूदा वर्ष के अप्रैल के पूर्व तक 21 लाख, 36 हजार लीटर केरोसिन मिलता था. उसके बाद कटौती कर यह मात्रा 20 लाख 4 हजार लीटर कर दी गयी. जुलाई से पूर्व के आवंटन एक बार फिर कटौती कर 19 लाख 20 हजार लीटर आवंटन लक्ष्य तय किया गया है. इसके बाद अब प्रति परिवार ग्रामीण क्षेत्र में आवंटन 2.5 लीटर व शहरी क्षेत्र में 1.25 लीटर हो गया है. यह आंकड़ा अप्रैल के पूर्व तक ग्रामीण क्षेत्र में 2.75 लीटर व शहरी क्षेत्र में 2.25 लीटर प्रति परिवार था.

आंकड़ों में पीडीएस पर घटता हुआ केरोसिन का आवंटन
जिले का आवंटन(मौजूदा )-19 लाख 20 हजार लीटर
जिले का आवंटन(अप्रैल तक)- 20 लाख 4 हजार लीटर
जिले का आवंटन(मार्च तक)- 21 लाख 36 हजार लीटर
शहरी क्षेत्र में प्रति परिवार आवंटन (मौजूदा )-1.25 लीटर
ग्रामीण क्षेत्र में प्रति परिवार आवंटन (मौजूदा )-2.5 लीटर
शहरी क्षेत्र में प्रति परिवार आवंटन (अप्रैल तक )-1.75 लीटर
ग्रामीण क्षेत्र में प्रति परिवार आवंटन (अप्रैल तक)-2.6 लीटर
शहरी क्षेत्र में प्रति परिवार आवंटन (मार्च तक )-2.25 लीटर
ग्रामीण क्षेत्र में प्रति परिवार आवंटन (मार्च माह तक )-2.75 लीटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें