बड़हरिया : थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार में मंगलवार की देर शाम सदरपुर से मां दुर्गा के विसर्जन जुलूस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. आपत्तिजनक गीत बजाने के आरोप में विवाद शुरू होने की बात कही गयी. हालांकि पुलिस समय से दोनों पक्षों से वार्ता कर विवाद को समाप्त करा दिया. विदित हो कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी देर शाम को सदरपुर से मां दुर्गा का जुलूस पहाड़पुर शिव मंदिर की ओर जा रहा था. जुलूस जैसे ही पहाड़पुर बाजार पहुंचा,
कुछ असामाजिक तत्वों ने बज रहे गाने पर आपत्ति जताते हुए जेनेरेटर का तार काट दिया व डेक गिरा दिया. साथ ही पथराव भी किया. अलबत्ता मूर्ति को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही सदरपुर के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गये. लेकिन सीओ वकील सिंह व थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत करा दिया. थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि विवाद में कोई घायल नहीं है. पुलिस की देखरेख में सदरपुर स्थित तालाब में मूर्ति का विसर्जन किया गया.