सिसवन : पिकअप से कलाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे 61 बोरा गेहूं को पुलिस ने जब्त कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम चैनपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के पकवाइनार के समीप लोगों ने पिकअप को पकड़ लिया. चालक द्वारा कुछ भी बताने से इनकार करने पर रसूलपुर थाने को सूचना लोगों ने दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पिकअप सहित गेहूं को जब्त कर लिया. मामले में कांड संख्या 88/16 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. एमओ नरेंद्र शेखर सिह ने बताया कि एफसीआइ गोदाम सिसवन से पीडीएस दुकानदार नंद किशोर पंडित के लिए अनाज का उठाव हुआ था. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है कि आखिर किस कारण अनाज को सही स्थान पर नहीं ले जाकर कहीं दूसरी जगह पर ले जाया जा रहा था.