सीवान : बुधवार की सुबह सीवान जंकशन पर नशा खिला कर लूटनेवाले गिरोह ने एक यात्री को नशा खिला कर लूट लिया. वहीं, बेहोशी की हालत में उसे जीबी नगर थाने के तरवारा बाजार के समीप फेंक दिया. पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया. उसने होश आने पर बताया कि उसका घर जीबी नगर थाने के सैदपुरा गांव में है.
वह मंगलवार को कोथा-गोरखपुर ट्रेन से मुंबई से गोरखपुर आया था. वहां से ट्रेन से रात्रि में सीवान जंकशन आया. उसने बताया कि रात में ही कुछ लोगों ने उसे गांव साथ चलने की बात कह कर चाय में नशा पिला दिया. उसके बाद उन लोगों ने करीब तीन हजार रुपये व सामान लूट लिये. उसने अपना नाम मोहन बताया.